• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सदगुरु कबीर साहेब जी का जन्मोत्सव मनाया गया*

*सदगुरु कबीर साहेब जी का जन्मोत्सव मनाया गया*

आज दिनांक 24.06.2021 को आल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसियेशन शाखा डीजल कार्यालय में संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब जी के प्रकट दिवस जयंती का शाखा अध्यक्ष श्री ध्यानचंद शाक्या जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें शाखा अध्यक्ष जी ने सदगुरु कबीर साहेब जी के चित्र पर माला पहनाकर मिष्ठान वितरण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री ध्यानचंद शाक्या जी ने बताया कि सदगुरु कबीर साहेब ने अंधविश्वास रुढ़िवाद एवं पाखण्डवाद की जड़ों को ऐसा झकझोरा कि सदियों से कब्जाई रुढ़िवादी परम्पराओ की पंडिताई डगमगा गई ओर वह भी उस समय जब छुआछूत भेदभाव इस कदर हावी था कि “शोषित वर्गीय मनुष्य की परछाई भी छुआछूत के दायरे में आती थी । .
मानवता वादी संदेश के नीव धारक सर्वोत्तम दिव्य ज्ञानी एवं मार्गदर्शक *सदगुरु कबीर साहेब* सरल ओर आम जनवाणी से मनुष्य को जीवन के कर्तव्यों से अवगत करा दिया .
कार्यक्रम में उपस्थित शाखा सचिव धर्मवीर गौतम जी, शाखा वरि उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पिपरिया जी, शाखा सहा० सचिव लोकेश खोड़ा जी, हमारे शेड के वरि० साथी सदस्य श्री प्रहलाद जी, श्री सुम्मेर सिंह जी, आदि अन्य साथी उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाखा अध्यक्ष जी ने सभी का आभार व्यक्त किया !

Jhansidarshan.in

You missed