• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक ही रात्रि में दो घरो में चोरों ने मचाया धमाल पिपरमेन्ट तेल समेत नगदी व जेवर ले उड़े रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

एक ही रात्रि में दो घरो में चोरों ने मचाया धमाल पिपरमेन्ट तेल समेत नगदी व जेवर ले उड़े रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बरोदा में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने धमाल मचाया रात्रि के समय अज्ञात चोरो ने दो घरो में छापा मार जिसमे एक घर से चोरो को खाली हाथ तो वही दूसरे घर से करीब डेढ़ लाख का माल लेकर चोर चम्पत हो गए ग्रह स्वामी द्वारा जिसकी सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई ज्ञात जानकारी के मुताविक ग्राम बरोदा में मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोर ग्राम के छोटे सिंह परमार के घर मे जा घुसे जहाँ से खाली हाथ लौटे बही ग्राम के ही अतुल कुमार गुबरेले के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला जिसमे चोर एक 35 लीटर पिपरमेन्ट से भरी केन सहित करीब चालीस हजार रुपये नगद एवं एक सोने की जंजीर व चांदी के सिक्के ले उड़े जिसकी जानकारी देते हुए अतुल ने बताया कि उसके घर के समीप ही एक शादी समारोह था जिसमे शोरशराबा हो रहा था रात्रि करीब एक बजे वह कमरे से निकल कर बाथरूम जाने के लिए जगा तो उसके कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी जिस ओर उसने अपने बड़े भाई सुनील कुमार को फोन लगाया जब वह अपने कमरे से बाहर निकला तो उसने देखा कि चोरों द्वारा कमरे की साकर को काट कर दरवाजा खोल लिया करीब दो कमरे के भीतर रखे पिपरमेन्ट के केनो में से चोरो द्वारा 35 लीटर पिपरमेंट की केन समेत आभूषण एवं नगदी लेकर चम्पत हो गए थे जबकि चोरो ने मुख्य दरवाजे के ताले को खोलने का प्रयाश किया लेकिन नही खुल सका जिससे सिर्फ एक ही केन जा सका सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरम्भ की।

Jhansidarshan.in