*रात्रि में अवैध बालू का खनन कर आ रहे ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा खनिज माफियाओं में मचा हड़कंप।।रिपोर्ट,कृष्ण कुमार*
गरौठा झांसी।। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चन्द्र सोनकर कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा के निर्देशन में आज एक टीम गठित की गई थी रात्रि में गश्त के दौरान बालू का अवैध खनन कर आ रहे ट्रेक्टर को पुलिस ने जलालपुरा रोड पर पकड़ लिया है पुलिस को अपनी ओर आता देख ड्राइवर ट्रेक्टर ट्राली छोड़ कर मौके से भाग गया गरौठा पुलिस ने अवैध बालू से भरा ट्रैक्टर ट्राली को लाकर कोतवाली में खड़ा कर दिया तथा खनिज अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया इस मौके पर एसआई सत्यदेव सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।