*पुलिस एवं आवकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे महा अभियान में अबैध कच्ची शराब सहित महिला गिरफ्तार।।*
रिपोर्ट- कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।।उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे महा अभियान में कोतवाली प्रभारी सभाजीत मिश्रा के दिशा निर्देश पर पुलिस और आवकारी विभाग ने संयुक्त छापामार कार्यवाही की पुलिस एवं आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही में गरौठा के कबूतरा डेरा पर बीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कि गयी। एवं दो हजार लीटर लहन नष्ट किया गया है। पुलिस एवं आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से कबूतरा डेरो पर भगदड़ मच गयी। मौके से पुलिस ने सुनीता पत्नी अशोक कबूतरा को गिरफ्तार कर लिया। कबूतरा डेरा पर पकड़ी गयी महिला के खिलाफ कच्ची शराब अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए गए इस महा अभियान में आबकारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार एसआई रामेंद्र सिंह, एसआई सत्यदेव सिंह, एसआई राजेश सिंह यादव, महिला कांस्टेबल रेशमा यादव एवं गार्ड गजराज सिंह, रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।