• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पहाड़गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में समथर ने हासिल की सफलता :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*पहाड़गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में समथर ने हासिल की सफलता :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

जालौन:- कोंच तहसील के पहाड़गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच समथर बनाम ईसकिल की टीमों में खेला गया। जिसमें समथर ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इस मैच में इसकिल ने 16 ओवर के मैच में 14 ओवर में 109 रन पर आल आउट हो गई। जिसके जबाब में समथर ने 15 ओवर में 110 रन बनाए 7 विकेट के नुकसान यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र को दिया गया जिन्होंने 35 रन बनाए। फाइनल मैच में वतौर मुख्य अतिथि पधारे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष /कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन उदय सिंह पिण्डारी ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान की। इस दौरान उंन्होने कहा कि यहां दोनों खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेला है। कभी मैच इस तरफ रहा तो कभी उस तरफ और अंत में विजयी तो एक ही टीम होती है जो यहां भी हुई। उन्होंने कहा कि इस मैच को कराने वाले आयोजक भी बधाई के पात्र है, जिन्होंने काफी मेहनत करके इस टूर्नामेंट को सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि उदय सिंह पिण्डारी एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा बृजेश निरंजन सोमई का आयोजन कमेटी के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कमेटी के कार्यकर्ता राजेश राजपूत, संदीप लोहिया, बड़े परिहार पहाड़गांव पत्रकार, अखिलेश राजपूत, जाहिद खान, मनोज नायक , मिथिलेश राजपूत , संजू महाराज, रानू राजा भैपता , देवेंद्र राजपूत, बृजेश राजपूत, मनीष राजपूत, सुल्टाई राजपूत, अंकित राजपूत डमडम राजपूत यशपाल राजपूत ,सौरभ साहू ,हिमांशु परिहार ,प्रदीप राजपूत , शक्ति राजपूत, राहुल पांचाल ऋषि गुप्ता, निखिल कुशवाहा, नकुल राजपूत,शशिकांत राजपूत, मोनू राजपूत, आकाश राजपूत, शिवम राजपूत आदि व्यवस्था में जुटे रहे।

Jhansidarshan.in