• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी कोतवाली पुलिस द्वारा तीन मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार…

By

Dec 29, 2020

झांसी कोतवाली पुलिस द्वारा तीन मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार

झांसी , जनपद के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने जब से झांसी जनपद का प्रभार संभाला है तभी से निरंतर उनके मार्ग निर्देशन में खुलासे हो रहे हैं l और साथ ही साथ पुलिस की छवि में सुधार भी हो रहा है इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को तीन युवकों को अवैध हथियार एवं तीन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की l
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाबा अटा के पास मेरी जाने वाली रोड के पास स्थित जंगल चौकी क्षेत्र बड़ा गांव गेट थाना कोतवाली क्षेत्र से रात्रि 2:00 बजे तीन युवकों को गिरफ्तार किया l जमा तलाशी में पुलिस को 315 बोर तमंचा दो कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद की l अभियुक्तों में रोहित बाल्मिक जिसके 8 मुकदमे चल रहे हैं जिसमें 7 मुकदमे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मुकदमा नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज किया गया l दूसरे अभियुक्त विकास प्रजापति उर्फ़ अंश पर तीन मुकदमे हैं l विक्की प्रजापति तीसरे अभियुक्त पर तीन मुकदमे चल रहे हैं l वही गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अजय कुमार अवस्थी, चौकी प्रभारी रामकुमार सिंह, बड़ागांव गेट थाना कोतवाली नरोत्तम सिंह, चौकी प्रभारी ओरछा गेट थाना कोतवाली, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चौकी ओरछा गेट थाना कोतवाली, कांस्टेबल – अमित तिवारी चौकी बड़ागांव गेट दीपांशु पटसारिया चौकी बड़ागांव गेट आदि l

Jhansidarshan.in