• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच मंडी में ख़ड़े ट्रक का अलीगढ़ ए आर टी ओ ने किया 28 हजार का चालान, ट्रक मालिक के मोबाइल पर आया मैसेज रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

कोंच मंडी में ख़ड़े ट्रक का अलीगढ़ ए आर टी ओ ने किया 28 हजार का चालान, ट्रक मालिक के मोबाइल पर आया मैसेज

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

 

जालौन की पांच मंडी में आज सुबह से खड़े एक ट्रक का अलीगढ़ में एआरटीओ ने ₹28000 का चालान कर दिया जिसका ट्रक नंबर यूपी 92 टी 9697 है और यह ऑनलाइन चालन का मैसेज उसके ट्रक मालिक मुकेश के मोबाइल पर आया जैसे ही उसके मालिक ने मोबाइल पर 28000 के चालान का मैसेज देखा तो वह दंग रह गया और उसके होश उड़ गए ट्रक मालिक मुकेश ने बताया कि वह ग्राम सुरोला थाना कालपी का रहने वाला है और आज वह मंडी समिति में सुबह 6:30 पर माल लोडिंग के लिए अंदर प्रवेश किया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मंडी समिति के सीसीटीवी कैमरे में है उसने बताया कि ट्रक का यह फर्जी चालान हुआ है और प्रार्थी के ट्रक नंबर यूपी 92 t96 97 का कोई फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर रहा है फिलहाल उसने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

Jhansidarshan.in