*धंतौली में हुआ सरकारी धन का बन्दरबांट, विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित*
रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी
स्थान-जालौन, यूपी
मोबाइल-9415924024
जालौन- विकास खण्ड के ग्राम धंतौली में सरकारी धन का ऐसा बंदरबांट किया गया कि यहां पर विकास योजनाएं बुरी तरह दम तोड़ रही हैं। यहां पर पक्के रोड पर भरा जलभराव है, लोग गंदे पानी से निकल रहे है। जिससे यहां पर गंदगी ही गंदगी व्याप्त है और कोरोना काल मे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार है। ग्रामीणों ने शौचालय योजना में सुविधा शुल्क जिम्मेदारों द्वारा लिए जाने की बात कही। वहीं जब इस सम्वन्ध में ग्राम प्रधान से बात करनी चाही तो उन्होने कैमरे के सामने न आते हुए दबी जुबान में बोले कि क्या हमारे लिए सिर्फ यही काम है, तमाम काम है हमारे पास। वहीं जब इस सम्वन्ध में ग्राम पंचायत सचिव से बात करनी चाही तो वह भी बाहर होने की बात कहकर कुछ भी कहने से बचती रही। यहां के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।