गुम हुए पत्नी एवं पुत्र को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
Gramin editor Krishna Kumar
झाँसी के थाना शाहजहांपुर में गुमसुदगी की सूचना पर पुलिस की सतर्कता एवं तत्परता के चलते महज चार दिन के भीतर पत्नी एवं पुत्र को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया। जिला दतिया के भाण्डेर निवासी मुकेश सोनी पुत्र गोविंद दास ने शाहजहांपुर थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी राधा एवं उसका 12 वर्षीय पुत्र जो की 2 दिसंबर को उपचार करने उरई जालौन जाने के लिए बस में बैठी थी लेकिन अचानक उनका मोबाइल बंद हो गया काफी खोज बीन के बाद कोई जानकारी नहीं मिल सकी उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शाहजहांपुर ए० के० सिंह द्वारा दो टीमें गठित की गई जिसमें प्रथम टीम में स्वम प्रभारी निरीक्षक व द्वितीय टीम में उपनिरीक्षक मुजम्मिल हुसैन को नियुक्त किया गया। काफी खोजबीन के बाद दिनांक 6 दिसंबर को मुखविर की सूचना पर बस स्टैंड मोंठ से मुकेश की पत्नी एवं पुत्र को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया।