• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कच्ची अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,125000 ली0 लहन,74,93 ली0 कच्ची….

By

Dec 3, 2020

कच्ची अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,125000 ली0 लहन,74,93 ली0 कच्ची

अभियान में दिनांक 20-11-20 से 30-11-20 तक लगभग 125000 ली0 लहन किया नष्ट, लगभग 74,93 ली0 कच्ची अवैध शराब व 329 क्वाटर देशी अवैध शराब, 10 भट्ठी, 8 किग्रा यूरिया, शराब बनाने के अन्य उपकरण आदि बरामद करते हुए 159 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
झाँसी l शासन की मंशा के अनुरूप एवं उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन में जनपद को अवैध शराब एवं अवैध कारोबार से मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में एवं समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में चलाये गये अभियान दिनाँक 20.11.2020 से 30-11-2020 तक जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियों विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना एवं ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे जनपद में लगभग 169 अवैध शराब के संभावित ठिकानों पर दविश दी गयी जहाँ मौके से लगभग 7493 ली0 नाजायज कच्ची शराब, 8 किलोग्राम यूरिया व 329 क्वाटर देशी अवैध शराब एवं 10 भट्ठी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों को बरामद किया गया तथा मौके पर लगभग 125000 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 159 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी शराब कारोबारियों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर 169 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।

Jhansidarshan.in