*किसानों ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप अन्ना जानवर मरने की कगार पर*
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी। तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निपान के किसानों द्वारा खेतों मैं बोई हुई फसल का नुकसान अन्ना जानवरों द्वारा करने पर किसानों ने लगभग 100 अन्ना जानवरों को गांव में ही प्रधान द्वारा बनवाई गई गौशाला में बंद कर रखे हैं। एक ओर योगी आदित्यनाथ द्वारा अन्ना जानवरों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान कर रहे हैं मनमानी प्रधान द्वारा अन्ना जानवरों को कई दिनों से पीने के लिए पानी एवं खाने को भूसा नहीं दिया जा रहा है जिससे अन्ना जानवर मरने की कगार पर हैं। ग्राम वासियों ने बताया गौशाला में अन्ना जानवरों के पानी पीने के लिए जेट पंप लगवाया गया था वह भी प्रधान निकाल कर ले गये हैं जिससे जानवरों को पानी एवं भूसा नहीं मिल रहा है। ग्राम वासियों ने भूख एवं प्यास से जूझ रहे अन्ना जानवरों को देखकर इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर1076 पर भी की है। ग्राम वासियों ने बताया कि प्रधान की लापरवाही एवं अनदेखी की वजह से अन्ना जानवरों को पानी भूसा नहीं दिया जा रहा है जिससे गौशाला में बंद जानवर भूखे प्यासे तड़प रहे हैं। समस्त ग्राम वासियों ने गौशाला में बंद अन्ना जानवरों के लिए खाने पीने व्यवस्था जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है। ग्राम के किसानों का कहना है अगर जल्द से जल्द प्रधान द्वारा गौशाला में बंद जानवरों को भूसा पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है तो हम सभी ग्रामवासी एकजुट होकर उपजिलाधिकारी गरौठा कार्यालय जाकर अनशन पर बैठने के लिए बांध होंगे। इस मौके पर संजय राजा परमार, बलराम, कुंज बिहारी पाठक, शंकर पाठक, पप्पू नापित, विजय सिंह, रमेश अहिरवार, श्रीराम, शैलेंद्र पाठक, मुन्नू पाठक, मनु नापित, रंजीत, बृगभान, बाबूलाल, महेश अहिरवार, बृज किशोर, संतोष कोरी आदि सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।