• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत दूसरा घायल।

ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत दूसरा घायल।

रिपोर्ट – यशपाल सिंह समथर

समथर झांसी ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत दूसरा घायल।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे द तावली कला निवासी कौशल किशोर उपाध्याय अपने साथी रामलाल पाल उम्र करीब 70 वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल up93 8769 एचएफ डीलक्स से ग्राम दतावली जा रहे थे जैसे ही वह कस्बे से कुछ ही दूरी पर बिजली पावर हाउस के आगे दतावली कलां रोड पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार आ रहे पावरट्रेक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक कौशल किशोर उपाध्याय घायल हो गए तथा पीछे बैठे रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय पाल सिंह मौके पर पहुंचे और घायल कौशल किशोर को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के नाती जितेंद्र पाल पुत्र ठाकुर दास निवासी ग्राम द तावली ने ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Jhansidarshan.in