• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

परिजनों की मुलाकात से महरूम कैदियों के लिए जेल प्रशासन की अनूठी पहल जिला कारागार में दीवाली

By

Nov 15, 2020

*परिजनों की मुलाकात से महरूम कैदियों के लिए जेल प्रशासन की अनूठी पहल जिला कारागार में दीवाली*

जालौन:- कोरोनाकाल काल के चलते परिजनों की मुलाकात से महरूम कैदियों के लिए जेल प्रशासन की अनूठी पहल देखने को मिली है।

जेल प्रसाशन ने जिला कारागार उरई में एक बंदी एक दिया मुहीम के तहत 701 दियो से समूचे जेल परिसर को रोशन कर कैदियों के बीच एक नई पहल का आगाज किया है।
इस दौरान जेल परिसर के अंदर की दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व जिला जेल अधीक्षक पण्डित सीताराम शर्मा ने कैदियों के साथ जेल परिसर में मनाया दीपोत्सव कार्यक्रम।
बताते चलें कि जालौन कोरोनाकाल काल के चलते परिजनों की मुलाकात से महरूम कैदियों के लिए जेल प्रशासन ने किए थे इंतजाम।

Jhansidarshan.in