रिटर्निंग आफिसर इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा
रिटर्निंग आफिसर इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र /मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हुई रिक्ति को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्वाचन कार्यक्रम को 05 नवम्बर 2020 के अंतर्गत नियत किया गया है। उक्त निर्वाचन क्षेत्र के अधीन जनपद प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी तथा ललितपुर के संपूर्ण क्षेत्र समाहित है। इस हेतु स्नातक निर्वाचक नामावली अंतिम रूप से 28 जनवरी 2020 को प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होंने बताया है कि निर्वाचनो का संचालन रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से निर्वाचन की सूचना यथाविधि प्रकाशन 5 नवंबर 2020 को किया जा रहा है। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के सदस्य का निर्वाचन होना है। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर (आयुक्त झांसी मंडल झांसी) को या अपर आयुक्त (प्रशासन) झांसी मंडल झांसी, सहायक रिटर्निग ऑफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 12 नवंबर 2020 (वृहस्पतिवार) से अपश्चात (लोक अवकाश किसी दिन से भिन्न) किसी दिन 11:00 बजे पूर्वाह्न और 3:00 बजे अपराह्न के बीच न्यायालय कक्ष, आयुक्त झांसी मंडल झांसी, झांसी में किए जा सकते हैं । नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए न्यायालय आयुक्त झांसी मंडल झांसी, झांसी में 13 नवंबर 2020 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे लिए जाएंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी के द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचक अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो। रिटर्निंग ऑफिसर में से किसी को भी उसके कार्यालय में 17 नवंबर 2020 (मंगलवार) अपराह्न 3:00 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा में 1 दिसंबर 2020 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे के बीच संबंधित जिलो में स्थित मतदान स्थलों पर मतदान होगा। मतगणना दिनांक 3 दिसंबर 2020 (बृहस्पतिवार) को नियमानुसार संपन्न कराई जाएगी। परिषद निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड आफ कंडक्ट) के सुसंगत उपबन्ध कार्यक्रम की घोषणा दिनांक 2 नवंबर 2020 से प्रभावी हो जाएगी।
रिटर्निंग आफिसर इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा…