*पहाड़गांव में ,,मिशन शक्ति,, महिला सशक्तिकरण को लेकर निकाली रैली :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच( जालौन) क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में ,मिशन शक्ति, को लेकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम में रैली निकाली गई तथा गांव में नारियों को सुरक्षा हेतु बताया गया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सहायता एवं सुरक्षा चक्र टोल फ्री नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन ,181 महिला हेल्पलाइन ,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,112 पुलिस आपातकालीन सेवा ,1098 चाइल्ड लाइन ,108 एंबुलेंस के बारे में बताया गया और कहा कि डरे नहीं आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों का प्रयोग करें सहायता तत्काल पहुंचाई जाएगी इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य- जगमोहन राजपूत, बैदेहीशरण दुबे ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री -विमला मिश्रा, रश्मि, राम देवी ,संतोषी राजपूत ,कमला सहायका -शोभा देवी ,शांति देवी ,मुन्नी देवी ,राजा बेटी ,चंद्रप्रभा, युवक मंगल दल अध्यक्ष पहाड़गांव- भगवती प्रसाद परिहार ,आशा -द्रोपती राजपूत, सरोज पाल, ब्रिजकिशोरी, सुधा आदि उपस्थित रही ।