*कोतवाली कोंच में महिला हेल्प- डेस्क का हुआ शुभारम्भ*
मिशन शक्ति अभियान के तहत आज महिलाओ की समस्याओं को सुनने के लिए कोंच कोतवाली परिसर में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई महिलाओ के उत्पीड़न रोकने के लिये मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्य नाथ ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है कोतवाली कोंच में महिलाओं की समस्याओं को सुनने व निस्तारण करने के लिये महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है, प्रभारी निरीक्षक कोंच इमरान खान ने बताया कि मिशन शक्ति के रूप में सरकार की मंशा यह हैं कि महिलायें बालिकाएं थाने आने से न डरे, बिना संकोच के थाने आये और आपके साथ अगर कोई घटना , समस्या होती हैं तो उसकी जानकारी अवश्य दे, कोतवाली में आने वाली पीड़ित महिलाओं की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया हैं जो पीड़ित महिलाओं की समस्या को सुनकर जल्द ही उसका निराकरण /निस्तारण कर सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया,क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम,एस एस आई राजेश सिंह,सुरही चौकी इंचार्ज मदन पाल, एस आई धर्मेंद्र कुमार,एस आई,संजीव कटियार, दिवान ललितकिशोर चतुर्वेदी, महिला कांस्टेविल निशा देवी,कविता गौतम अनीसा,नाथूराम बालिका कालेज प्रधानाचार्य प्रेमा मिश्रा , शासन से नामित सभासद कृष्णा झा,नन्दनी कुशवाहा, रवि कुशवाहा,जगजीवन राम अमीटा आदि मौजूद रहे।