• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अवैध कब्जा एवं अवैध संपत्ति पर भाजपा सरकार ने किया कमरतोड़ प्रहार रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र सविता*

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

पूँछ झाँसी अवैध कब्जा एवं अवैध संपत्ति पर भाजपा सरकार ने किया कमरतोड़ प्रहार यह विचार भारतीय जनता पार्टी के वर्ग प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस तथा द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता रही श्रीमती उर्विजा दीक्षित द्वार भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में कहीं मंडल पूछ के वर्ग प्रशिक्षण शिविर का द्वितीय दिवस मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया जिस में उपस्थित पांच वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विषयों जैसे 1 भारत के सुरक्षा समर्थ एवं आत्मनिर्भर भारत के विषय पर श्री अनिल यादव जी 2 प्रदेश में भाजपा सरकार एवं उपलब्धियां प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य भाजपा की भूमिका श्रीमती उर्विजा दीक्षित 3 हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका नागेंद्र गुप्ता 4 सोशल मीडिया का उपयोग सुशील गुप्ता 5 पिछले 6 वर्षों में हुए अत्योदयी प्रयत्न कौशल किशोर सहित कुल पांच बक्ताओ ने निर्धारित विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधन किया शिविर में वक्ताओं ने बताया कि दो दिवसीय सत्र प्रवास के होते थे लेकिन कोविड-19 के चलते सिर्फ दिन के 5 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को चाय नाश्ता खाना समय-समय पर प्रदान किया गया दो दिवसीय सत्र में मंडल पूछ के कार्यसमिति जिले का मंडल के पदाधिकारी सहित चेतराम तिवारी गजराज सिंह यादव छत्रपाल सिंह राजपूत अजय शुक्ला साकेत गुप्ता पंकज त्रिपाठी संदीप सोनी भगवत वर्मा रूपनारायण निधि यादव शिवराम तिवारी शैलेंद्र सिंह पवन परिहार महेश परिहार आदि मौजूद रहे सत्र का संचालन नरेंद्र कुमार ने किया।

Jhansidarshan.in