• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*घर में सो रहा 44 वर्षीय व्यक्ति 15अगस्त से गायब*

*घर में सो रहा 44 वर्षीय व्यक्ति 15अगस्त से गायब*

रिपोर्ट, यशपाल सिंह

समथर ( झांसी) – समथर कस्बा के मोहल्ला नई बस्ती में एक व्यक्ति की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है। मुहल्ला न्ईबस्ती अशोक कुमार कोरी ने थाना समथर में तहरीर देते हुए बताया उसका बड़ा भाई कमलेश वर्मा उम्र 44 वर्ष ,दिनांक 15 अगस्त 2020 को रात मकान के बाहर लेटा था । सुबह जब परिवार के लोग जागे तो देखा कमलेश वर्मा वहां नहीं है । परिवार जनों ने बहुत खोजबीन की परंतु कुछ भी पता नहीं लग सका ।  कमलेश वर्मा  ,इकहरे बदन का, रंग सांवला,बुंन्दकीदार सर्ट, पैन्ट स्लेटी, और जूता पहने हुए है। उक्त घटना के मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Jhansidarshan.in