भाजपा के पूर्व सेक्टर प्रभारी ने साथियों सहित थामा आम आदमी पार्टी का दामन !’
झाँसी। आज बाल भारती पब्लिक इण्टर काॅलेज खाती बाबा में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय बैठक में मऊरानीपुर विधानसभा प्रभारी दिग्विजय मोहन के निर्देशन में भाजपा के सेक्टर प्रभारी आलोक मिश्रा ने अपने दर्जनों साथियों सहित आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें इस अवसर पर गरौठा विधानसभा का प्रभार सौपा गया।
जिला संगठन प्रभारी कैलाश कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बोलते हुए आलोक मिश्रा व अन्य वक्ताओं ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो धार्मिक नफरत फैलाती है व हिन्दु-मुस्लिम का झगड़ा खड़ा कर आम जन मानस से जुड़े मुद्दों पर परदा डालना चाहती है, चाहे देश हो या प्रदेश आज हर व्यक्ति भाजपा की इस नीति को अच्छी तरह समझ चुका है। हर आम इंसान को अपने जीवन से जुड़ी मूल भूत आवश्यकताओं की ही दरकार होती है लेकिन सम्पूर्ण देश में आज हर व्यक्ति असन्तुष्ट है युवाओं के पास रोजगार नहीं है, बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीें हैं, किसान और मज़दूर विरोधी नीतियाँ बनाइ जा रही हैं। वहीं अगर अन्य दलों की बात करें ता वे भी जातिवाद और वंशवाद पर आधारित हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी ही एकमात्र उम्मीद की किरण हैं जिसके राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आम जन के हितों का ध्यान रखने वाली सरकार का एक आदर्श माॅडल प्रस्तुत किया है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी जैसी मूल भूत सुविधाएं गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुँच में आ गई हैं।
इसके पूर्व नव आगन्तुक सदस्यों को फूलमालाएं पहनाकर कर व नियुक्ति-पत्र सौंपकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई तथा एस0 सी0/एस0 टी0 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र केसरी, मोहन लाल , दिग्विजय मोहन व आकाश कुमार को आॅक्सीमीटर जाँच कैम्प में उत्कुष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया तत्पश्चात पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में पार्टी में सम्मिलित हुए नव आगन्तुक सदस्यों का आह्वान किया कि सब मिल कर समस्त बुन्देलखण्ड वासियों को दिल्ली माॅडल से अवगत करायें और दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा कर हर आम जनमानस तक जीवन की मूल भूत सुविधाओं को पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करें।
इस अवसर पर पार्टी की जिला कार्यकारिणी की ओर से संगठन प्रभारी कैलाश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अरशद खान, जिला उपाध्यक्ष क्षेमेन्द्र पाण्डे व जिला सचिव संजय जेफरी ने नवागन्तुकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जिनमें कुष्ण कुमार मिश्रा, मोहनलाल, शैलेन्द्र यादव, मुकेश बरसैंया, वीरेन्द्र तिवारी, मनोज वर्मा, राहुल कुमार, मुकेश तिवारी, मनोज खरे, दीपक यादव आदि प्रमुख रहे। जिनमें शैलेन्द्र यादव को जिला सह-सचिव तथा मोहनलाल को ब्लाॅक प्रभारी का पदभार सौंपा गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव संजय जेफरी ने किया, अंत में जिला उपाध्यक्ष अरशद खान ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।