झांसी। नया सवेरा एनजीओ समाजसेवी संस्था द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनको याद कर उनके सिद्धांतों के बारे में बताया गया तथा कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं महामारी से बचाव के बारे में बातचीत की गई।
इस अवसर पर नया सवेरा के द्वारा रेलवे कुली वर्ग का सम्मान करते हुए शील्ड व मिष्ठान वितरण किया गया एवं डीआरएम ऑफिस के पास डांडी मार्च पर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर एनजीओ नया सवेरा समाज सेवी संस्था के संरक्षक फरीद अहमद एडवोकेट, अध्यक्ष जीनत अहमद, उपाध्यक्ष ऋतुराज, सचिव तहजीब बानो, उपसचिव शर्मील खान, कोषाध्यक्ष अनम, उप कोषाध्यक्ष तानिया खान, सलाहकार प्रतीक भटनागर, उप सलाहकार जीशान कुरैशी, लेखा परीक्षक अभिषेक कुशवाहा, लेखा परीक्षक बेबी नाज, मीडिया प्रभारी रईस सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी दीपेश शर्मा एनजीओ के अन्य सक्रिय सदस्य अरीब अहमद, सुनील सेन, सलीम खान आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन जीनत अहमद ने किया। कुलियों द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट- आयुष साहू