रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि रेलवे बोर्ड द्वारा दिनांक 12 सितम्बर से पूर्व में संचालित ट्रेनों के अतिरिक्त 40 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। जिनमें से 05 जोड़ी अतिरिक्त विशेष गाड़ियां झांसी मंडल से गुजरेगी/ प्रारंभ होंगी। स्पेशल रेलगाड़ियों में कोविड – 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु यात्रा प्रारंभ करने हेतु अनुदेशों का पालन करना होगा ।
दिनांक 12 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली स्पेशल गाड़ियों की संरचना एवं ठहराव नियमित गाड़ियों के अनुरूप ही रहेंगे। गाड़ियों के ठहराव राज्य सरकारों की सुझावों के अनुसार प्रतिबंधित रहेंगे। उपरोक्त 10 रेलगाड़ियों का ठहराव झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे झांसी, ग्वालियर आदि स्टेशनों पर रहेंगे। सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित ट्रेन होंगी।
गाड़ियों का विवरण निम्न प्रकार है :–
- 01107 ग्वालियर – मडुवाडीह बुन्देलखंड एक्सप्रेस
- 01108 मडुवाडीह – ग्वालियर बुन्देलखंड एक्सप्रेस
- 01841 खजुराहो – कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस
- 01842 कुरूक्षेत्र – खजुराहो एक्सप्रेस
- 02591 गोरखपुर – यशवंतपुर एक्सप्रेस
- 02592 यशवंतपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस
- 02627 बेंगलुरु – नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 02628 नई दिल्ली – बेंगलुरु एक्सप्रेस
- 02615 चेन्नई – नई दिल्ली एक्सप्रेस
10.02616 नई दिल्ली – चेन्नई एक्सप्रेस