जहाँ कभी रहता था सन्नाटा वह लगने लगी है लाइन।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
यदि अब आपको मोठ स्टेशन पर टिकट लेना है ,तो कुछ क्षण पहले ही जाना होगा ।क्योंकि आजकल मोठ स्टेशन पर जहां सुन्न सपाट पड़ी रहती थी ।वही अन्य जिलों तथा अन्य प्रदेशों से धान की रोपाई करने के लिए आ रहे मजदूरों तथा जा रहे मजदूरों के कारण मोंठ स्टेशन पर भी अब टिकट लेने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है।जिसमें आपको बता दें कि मोंठ स्टेशन पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि यहाँ टिकट लेने के लिए लोगों को लाइन में खड़ा होना पड़े ,लेकिन अब आपको मोंठ स्टेशन पर टिकट लेना है ।तो लाइन में लगना पड़ेगा। क्योंकि लोगों की आने और जाने की संख्या बढ़ चुकी है। स्टेशन पर लाइन में खड़े होकर टिकट मिल रहा है ।जहां एक समय स्टेशन पर दो – चार यात्री ही स्टेशन पर देखे जाते थे ।आज सैकड़ों की संख्या में प्रत्येक ट्रेन के लिए सवारिया जा रही है। जिससे अब मोंठ स्टेशन पर चहल-पहल बढ़ चुकी है।