क्षेत्राधिकारी व्रजराज सिंह का सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
तहसील क्षेत्र के भुजौद रेंज पर बने गेस्ट हाउस में क्षेत्राधिकारी व्रजराज सिंह का सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।जिसमें आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी ने बहुत ही अच्छे ढंग से तहसील मोठ का कार्यकाल संभाला था। और जिसे बखूबी निभाया भी ।जिनका आज 31 जुलाई को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर बीती रात झांसी से आए एसपीआरए राहुल मिठास , उप जिला अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी तथा दर्जनों पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह संपन्न हुआ।जहाँ लगभग एक दर्जन स्थानों से आए थानाध्यक्ष ,उपनिरीक्षक , कांस्टेबल और कस्बे के बरिष्ट लोगों ने उन्हें तिलक लगाकर माला पहनाई और सप्रेम भेंट प्रदान की। जिसमें एसपीआरए राहुल मिठास ने कहा कि क्षेत्राधिकारी व्रजराज सिंह को 37 साल का अनुभव होने के कारण कभी -कभी वह भी उनसे सुझाव देते थे ।वहीं अपने विदाई सम्मान समारोह पर क्षेत्राधिकारी व्रजराज सिंह ने कहा कि वह पुलिस की सेवा के लिए सेवानिवृत्त होने के बाद भी कार्य करते रहेंगे। जरूरत पड़ने पर वह कभी भी पीछे नहीं हटेंगे और अब कंप्यूटर युग होने के कारण समस्त थाना अध्यक्ष तथा उप निरीक्षकों को समय के हिसाब से चलने की जरूरत है ।जो भी अच्छा कार्य करेगा उसे हर थाना अध्यक्ष अपनी ओर बुलाने की कोशिश करता है ।इसलिए सभी कर्मचारी अपने अधिकारियों के द्वारा दिए गए टिप्सों पर ध्यान दें । और अधिकारियों के निर्देशों पर अधिक से अधिक कार्य करने की कोशिश करें। सरकार तथा जनता के कार्यो को परिवार के कार्य के सामान देखकर आगे बढ़े । तथा हमेशा सत्य के आस-पास रहें ।वही उपजिलाधिकारी मोंठ मंजूर अहमद अंसारी ने विदाई सम्मान समारोह में क्षेत्राधिकारी की प्रशंसा की ।इस मौके पर सर्किल तथा अन्य सर्किल के थानाध्यक्ष ,उपनिरीक्षक ,कांस्टेवल ,पत्रकार तथा कस्बे के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।