गरौठा झांसी| गरौठा कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का स्थानांतरण मौठ हो जाने पर विशेष जांच प्रकोष्ठ झांसी से आए नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने गरौठा कोतवाली का चार्ज लिया चार्ज लेते ही| उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कोतवाली गरौठा क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे | अवैध खनन जुआ सट्टा अवैध शराब का कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा | जो लोग ऐसे अवैध कार्य में लिप्त पाए जाते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी| शासन की मंशा अनुरूप कार्य किए जाएंगे फरियादियों को न्याय हर हाल में मिलेगा अपराधियों की जगह जेल होगी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हर हाल में मेरा उद्देश्य शांति व्यवस्था स्थापित करना है | जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हो वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा | कोतवाली पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को वचनबद्ध है नागरिकों की सुरक्षा और उनको न्याय देना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है|