भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल मुदगिल ने सदस्यता अभियान की शुरुआत।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
ग्राम तोड़ी,अहरोली ,जोरा ,आमखेरा टांडा,सेना,सारन, इमिलिया आदि गांव में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल मुदगिल ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की।जिसमें उन्होंने लोगों से टोल फ्री नंबर 8980808080 पर मिस कॉल देने के लिए प्रेरित किया ।जिससे भारतीय जनता पार्टी के लोग सदस्य बन सके। भाजपा नेता कपिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अकेली ऐसी पार्टी है ।जो देश में सर्व समाज को लेकर चलती है ।अब जनता ने भी परिवारवाद की राजनीति को नकार दिया है। जिससे यदि अधिक से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनेंगे ।तो और पार्टी को देश में मजबूती मिलेगी ।जिससे एक नया भारत बन सके ।उन्होंने बताया कि 6 जुलाई से शुरू हुए सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक चलेगा ।इस मौके पर राकेश गुप्ता ,मोहित उपाध्याय ,रोहित राजपूत ,सुधीर लिटोरिया ,दीपक समाधिया ,सौरव सोनी ,सौरभ गिरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।