झाँसीदर्शन न्यूज़
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ ( झांसी)- राशन की तीन दुकानें निरस्त ,एक निलंबित । जिसमें बताया गया है कि राशन वितरण प्रणाली में अनियमितताएं बरतने के आरोप में जिलाधिकारी ने 3 दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए है। और एक दुकान को निलंबित कर दिया है ।पूर्ति अधीक्षक उमेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम सेसा ,पुलिया,छिरौना एवं मिरौना के कोटेदारों के खिलाफ संबंधित गांव के लोगों ने एसडीएम के यहां अनियमितताये बरतने का आरोप लगाया था। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी झांसी को भेजी गई थी ।डीएम ने ग्राम छिरौना के कोटेदार अतर सिंह, ग्राम पुलिया के कोटेदार जय नारायण सिंह तथा ग्राम मिरौना के रामसिंह का लाइसेंस निरस्त्र कर दिया ।जबकि ग्राम सेसा कि कोटेदार निकेता देवी का लाइसेंस निलंबित कर दिया। जिससे राशन विक्रेताओं में इस समय हड़कंप मचा हुआ है।