जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम।
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
समथर (झाँसी ) आखिर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही महिला ने उपचार के दौरान हार गई चार दिन पूर्व नवविवाहिता ने अग्निस्नान कर आत्महत्या करने का प्रयास में आग से बुुुरी तरह आग से झुलसी महिला आखिर उपचार के दौरान जिंदगी हार गई ।जिसकी सूचना ससुराल एवं मायके पक्ष को मिलने के बाद कोहराम मच गया।बता दें कि दिनांक 16 मार्च को थानाक्षेत्र के ग्राम बसोबई निवासी अखिलेश उम्र 25 वर्ष पुत्र हरकिशन अपनी पत्नी रूबी उम्र 23 वर्ष ने शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे किसी कारण दोनों ने कमरा बंद करके आग लगा ली थी ।आग इतनी भयानक थी ।कि जब तक पति पत्नी कुछ समझ पाते दोनों आग से बुरी तरह झुलस गए थे। आग से घिरी पत्नी को बचाते समय पति भी झुलस गया था ।जिसमें परिजन आनन फानन में उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ लें गए थे ।जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालात में गंभीर होने के कारण झांसी रिफर कर दिया गया था। जहां से ग्वालियर रिफर के बाद इलाज चल रहा था। मगर महिला ने सोमबार को दम तोड़ दिया। महिला के द्वारा आग लगाने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां कुछ लोग परिवार में कलह के चलते युवती के द्वारा आग लगाने की बात कह रहे हैं। तो कुछ लोग अज्ञानता जाहिर कर रहे हैं ।हालांकि मामला जो भी हो मगर शासन-प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कम होते नहीं दिखाई दे रहे हैं।जहां महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर है।तो वहीं दहेज भी महिलाओं के लिए काल बना हुआ है।क्योंकि दहेज लोभियों द्वारा महिलाओं को तरह तरह से उत्पीड़न किया जाता हैं।