समथर/झाँसी-थाना समथर क्षेत्र के ग्राम बेलमा कला निवासी होमगार्ड की पत्नी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही एक दबंग उसके घर में घुसकर और गाली गलोज कर जान से मारने की धमकी देने लगा ।थाना समथर के बेलमा कला निवासी ने थाने में तहरीर दी कि उसका पति होमगार्ड में नौकरी करते है । वह परिवार के साथ घर पर अकेली रहती है। गाँव का ही निवासी एक दबंग उसके घर आया और बिना किसी वजह के गाली गलौज करने लगा महिला के विरोध करने पर दबंग जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली ।महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।