गरौठा झांसी
दुस्साहस दिनदहाड़े मोटरसाइकिल ले उड़े चोर नगर में बना चर्चा का विषय
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा कस्बा स्थित बड़ी मस्जिद के पास से मोटरसाइकिल कि चोरी घटना दोपहर 1:15 के करीब है आज सद्दाम पुत्र नबाव अली निवासी अंबेडकरनगर गरौठा आज अपनी मोटरसाइकिल से मेन बाजार स्थित बड़ी मस्जिद में जुम्मा की नमाज पढ़ने गया था उसने अपनी मोटरसाइकिल मस्जिद के सामने रख दी और नमाज पढ़ने चला गया जब नमाज पढ़कर 15:20 मिनट में वापस लौटा तो बहा पर मोटरसाइकिल न मिलने पर उसने आसपास मोटरसाइकिल की काफी तलाश की लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी क्योंकि मोटरसाइकिल चोरों ने मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया था और उसे ले उड़े जिस पर पीड़ित युवक ने कोतवाली गरौठा मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट