ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में एक होटल कर्मचारी ने फांसी के फंदे पर झूल कर दी जान जबकि म्रतक के सिर पर चोट के निशान है सूचना पर पहुंची यू पी डायल समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ ने घटना स्थल का निरक्षण किया इसके साथ ही पुलिस ने होटल के अन्य चार कर्मचारियों से पूँछ तांछ की जिसमे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल पर कर्मचारियों का आपसी विबाद हो गया जिसके बाद एक कर्मचारी ने म्रतक को सब्जी बनाने वाले कलछुला से वार कर दिया जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा जिसके वाद उसके ऊपर कुर्सी से वार कर दिया मौके पर मौजूद लोगों ने दौनो को अलग अलग किया इसके वाद म्रतक होटल के नीचे बने ग्रान्ड फ्लोर में एक कमरे में जाकर लेट गया थोड़ी ही देर बाद उसने कमरे में लगे सीलिंग फैन पर गमछा से फांसी लगा ली पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया जिसमे टीम ने कमरे की बारीकी से जांच करने के वाद गमछा मिट्टी कुर्सी आदि वस्तुओ का नमूना लिया म्रतक धर्मेन्द्र ठाकुर 42 पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम पिण्डारी थाना एट जालौन के शव का पंचनामा कर विछेदन के लिए झांसी भेजा जबकि होटल संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घटना के समय वह किसी काम से गया हुआ था जब उसे घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचा वही पुलिस जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी प्राप्त हो सकती है