• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संघर्ष सेवा समिति द्वारा खुशी को विवाह उपहार भेंट, डॉ. संदीप रहे उपस्थित,घरेलू जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदान किए

ByNeeraj sahu

Nov 16, 2025

संघर्ष सेवा समिति द्वारा खुशी को विवाह उपहार भेंट, डॉ. संदीप रहे उपस्थित

झाँसी। काशीराम कॉलोनी निवासी  खुशी, पुत्री मरहूम शरीफ खान, का विवाह आगामी 21 नवंबर को होना है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति की ओर से विशेष सहयोग दिया गया। शुक्रवार को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. संदीप ने खुशी को विवाह हेतु आवश्यक फुल-साइज़ ट्रॉली बैग, किचन सेट तथा अन्य उपयोगी घरेलू सामान भेंट किए। यह उपहार खुशी के विवाह को ध्यान में रखते हुए उसकी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद करना समिति का मुख्य उद्देश्य है, और खुशी जैसी बेटियों के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में सहयोग देकर वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। खुशी और उसके परिवार द्वारा समिति तथा डॉ. संदीप के इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया गया। क्षेत्र के लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे सामाजिक सद्भाव का प्रेरक उदाहरण बता रहे हैं।इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से मीना मसीहा , स्नेहा श्रीवास्तव , फरहा , स्प्रा,संदीप नामदेव ,सिद्धांत गुप्ता , राकेश, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता , आदि उपस्थित रहे l

Jhansidarshan.in