• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड PDA के नायक: महेश कश्यप जी ने रामलाल कोरी जी के परिवार से मुलाकात की

ByNeeraj sahu

Jan 27, 2025

बुंदेलखंड PDA के नायक: महेश कश्यप जी ने रामलाल कोरी जी के परिवार से मुलाकात की 🌟

“महेश कश्यप जी हमेशा दलित समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। उनकी प्रतिबद्धता सिर्फ वादों तक सीमित नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का उनका प्रयास प्रेरणादायक है। 🙌
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रमुख नेता:

डॉ० मधुसूदन कुशवाहा (जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, बाँदा)
श्रीमती कृष्णा देवी पटेल (सांसद, लोकसभा क्षेत्र बाँदा)
विशम्भर प्रसाद निषाद (राष्ट्रीय महासचिव, समाजवादी पार्टी / पूर्व सांसद)
नारायण दास अहिरवार (सांसद, लोकसभा क्षेत्र जालौन)
अजेन्द्र सिंह राजपूत (सांसद, लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर)
विशम्भर सिंह यादव (विधायक, विधान सभा क्षेत्र बबेरू)
महेश कश्यप (प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी उ०प्र०)
लालमन यादव (अध्यक्ष, विधान सभा क्षेत्र बाँदा सदर)
उनका उद्देश्य है हर वर्ग को न्याय और सम्मान दिलाना, जिससे समाज में समानता और सशक्तिकरण की मिसाल कायम हो।

Jhansidarshan.in