*परिश्रम इंस्टीट्यूट बनेगा मेधावी छात्र-छात्राओं की सफलता का आधार, कई तरह की तैयारियाँ कराएगा इंस्टीट्यूट*
By
May 24, 2022
*परिश्रम इंस्टीट्यूट बनेगा मेधावी छात्र-छात्राओं की सफलता का आधार, कई तरह की तैयारियाँ कराएगा इंस्टीट्यूट*
कोंच में एसआरपी इण्टर कॉलेज के सामने व्रजेश्वरी कालौनी में अमन सक्सेना के आवास पर परिश्रम इंस्टीट्यूट का शुभारम्भ 1 जून 2022 से होगा। यह जानकारी परिश्रम इंस्टीट्यूट के एमडी अनूप खरे वरोदा व अभिषेक पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि उनका इंस्टीट्यूट गरीब बच्चों को झाँसी जैसी सुविधाएँ कोंच में प्रदान करेगा, 100 प्रतिशत सफलता प्रदान दिलाना ही उनके संस्थान का उद्देश्य है। इंस्टीट्यूट में यूपी टीईटी, सुपर टेट, यूपी पुलिस, यूपी एसएससी, पेट, रेलवे, बैंक, लेखपाल के अलावा अन्य एग्जाम की तैयारी बेहतरीन तरीके से कराई जाएगी। अनूप खरे व अभिषेक पटेल ने बताया कि प्रत्येक क्लास के बाद क्विक रिविजन होगा, बेस्ट कॉन्टेंट नोट, साप्ताहिक प्रेक्टिस सीट, संडे स्पेशल में सम्पूर्ण विषय रिवीजन व मोटिवेशन क्लास होंगीं। उन्होंने बताया कि परिश्रम इंस्टीट्यूट का भव्य शुभारंभ 1 जून 2022 को होगा, इसके साथ ही 1 जून से 5 जून तक डेमो क्लास भी चलेगी, जिसमें आकर युवा इंस्टीट्यूट में किस तरह की शिक्षा मिलेगी, यह अच्छी तरह से जान सकेंगे।