• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मनोविज्ञान की प्रवक्ता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

By

Mar 31, 2022

-मनोविज्ञान की प्रवक्ता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
स्थान-जालौन-यूपी
जालौन के उरई में स्थित दयानंद वैदिक कॉलेज की प्रवक्ता ने आज गुरुवार को किराये के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया गया है कि लखनऊ की रहने वाली डॉ साम्या बघेल का 2017 में मनोविज्ञान की प्रवक्ता पद पर आयोग द्वारा चयन किया गया था और उनकी उरई के दयानंद वैदिक कॉलेज में नियुक्ति की गई थी। जिस कारण वह उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित संघ कार्यालय के पास बने एक मकान में किराये से रह रही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी, इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह के समय साम्या के कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने साम्या के कमरे में जाकर देखा, जहां पर वह कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी जिसे देख कर मकान मालिक सदमे में आ गए और तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने कमरे का लॉक तोड़कर प्रोफ़ेसर साम्या के शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साम्या की मौत की खबर जैसे ही उनके साथ के प्रवक्ताओं को हुई वह स्तब्ध रह गए और वह भी मौके पर पहुंचे जहां लोगों ने बताया कि साम्या कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, जिस कारण लोगों से बोलचाल भी बंद कर दिया था, वहीं इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि किन कारणों से साम्या ने फांसी लगाई है ,प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह बताई जा रही है, वही बताया गया है कि साम्या की अभी तक शादी नहीं हुई थी, इस एंगिल पर भी पुलिस जांच कर रही है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in