दशरथ राजपूत जी के समर्थन मैं रोड शो से विरोधी परेशान-
बबीना विधानसभा क्षेत्र 222 में आज विशाल ऐतिहासिक रोड शो देखने को मिला रोड शो पुनावली से प्रारंभ हुआ जैसे ही रोड शो आगे बढ़ता गया जनसैलाब वाहनों की संख्या बढ़ती चली गई 3 किलोमीटर दूरी पर केवल टू व्हीलर फोर व्हीलर टेंपो ट्रैक्टर डीसीएम आदि वाहन रोड शो यात्रा रैली में शामिल हुए कई हजार तादात में युवाओं ने भाग लिया वरिष्ठ शक्ति ने महिला शक्ति ने भी भाग लिया चारों तरफ विजय नन्ना के नारे लगते रहे लोग चारों तरफ इतिहासिक नजारे को देखते रहे दशरथ राजपूत जी एवं देवी ममता किशोरी लोधी जी ने जनता जनार्दन से निवेदन किया आने वाली 20 तारीख को आप अपनी लड़ाई लड़ते हुए मात्र 1 दिन और बचा है आपको अगर शिक्षा रोजगार प्राप्त करना है महंगाई कम करना है तो आने वाले 24 घंटे शेष हैं बुद्धि विवेक का प्रयोग करते हुए आप सब आने वाली 20 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर हमें मजबूत करें बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें देवी ममता किशोरी जी ने रोड शो यात्रा में मंच के माध्यम से कहा बबीना विधानसभा में आप स्वाभिमान की लड़ाई है लोधी समाज को एकजुट होकर अपनी शक्ति को दिखाना है और नया इतिहास बनाना है बबीना में बनाना है जिन्होंने स्वर्गीय बाबूजी को ट्रस्ट में स्थान नहीं दिया उमा जी को सांसद जी सांसद मिटा दिया बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक नहीं बनाया गांव गांव वोट मांगने पर मजबूर कर दिया लोधी समाज बाबूजी और दीदी के सम्मान की चिंता रखती है और लड़ाई जरूर लड़ेगी आने वाली 20 तारीख को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर दशरथ राजपूत जी को भारी बहुमत से जिताने का काम करें वेदौरा खजुराहा आरा मशीन बबीना बडोरा खेलार तक रोड शो की झलक दिखती रही 5:00 बजे रोड शो समाप्त हुआ अंत में दशरथ राजपूत जी ने सभी से 20 तारीख को समझदारी से वोट डालने की अपील की साथ में रोड शो यात्रा में उपस्थित सदस्य पदाधिकारी गण- कैलाश पाल जी मुख्य सेक्टर प्रभारी जयपाल अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष हफीज खान फौजी पूर्व संयोजक धर्मेंद्र चौधरी विधानसभा अध्यक्ष बबीना अमित वर्मा सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र सिंह राजपूत रामबाबू बाल्मिक नगर अध्यक्ष उदल सिंह ठाकुर चलो नंदकिशोर राजपूत प्रीतम प्रधान खेरा ब्रजकिशोर बाल्मिक विकास पाल प्राण सिंह परिहार पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पाली युवा नेता भूपेंद्र कुशवाहा सभी लोग उपस्थित रहे l