• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बढ़ती महँगाई से जनता परेशान :- कैलाश साहू

By

Feb 15, 2022

बढ़ती महँगाई से जनता परेशान :- कैलाश साहू

झाँसी ! भ्रष्टाचारियों व अपराधियों को हटाने के उद्देश्य को लेकर मैदान में उतरे बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने गन्दीगर का टपरा, राई का तजिआ, मुकरयाना, अलीगोल खिड़की, दतिया गेट, थापक बाग़ विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। साथ ही जनता से अपील की कि राजनीति में स्वच्छ छवि के व्यक्ति को लाने में मदद करें। जिससे राजनीति में व्याप्त गंदगी को दूर किया जा सके और क्षेत्र का पूर्ण रूप से विकास हो सके। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने कैलाश साहू को हाथों हाथ लिया और उन्हें पूर्ण समर्थन देने की बात कही। लोगों का कहना था कि कैलाश साहू स्वच्छ छवि के प्रत्याशी हैं जिन्हें जीत दिला कर विधानसभा भेजा जाएगा। जनसंपर्क के दौरान आम व्यक्तियों ने बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू को अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी रूबरू कराया. कैलाश साहू ने कहा कि सड़क व स्वच्छ पेयजल बनवाने का वादा कर वर्तमान विधायक ने वोट तो लिया था और लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. कैलाश साहू ने कहा पिछले पांच साल तक सरकार ने लूटपाट की अब जब चुनाव आया तब लोगो को 5 किलो फ्री का अनाज देकर ठगने का काम कर रही है । जबकि बदले में 100 रूपये पेट्रोल और 1000 रुपये गैस को बेचकर जनता से ही वसूली की जा रही है। गरीब सिलिंडर नही भरवा पा रहे है। महँगाई से जनता परेशान है । उन्होंने कहा इस बार बहन जी को पाचवी बार सूबे की मुख्यमंत्री बनाना है। कैलाश साहू ने कहा कि हमने विगत वर्षों में क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनके दुख दर्द को महसूस किया है। जनता ने यदि मौक़ा दिया तो झाँसी का इतना विकास होगा की आने वाली पीढ़ियों के लिए मिशाल होगी. जनसम्पर्क के दौरान आफाक मकरानी, अमजद खान, रविंद्र उर्फ़ लवली पार्षद, वाहिद मंसूरी, संजीव फाइटर विधानसभा अध्यक्ष, डा. विनोद पिपरा, चन्दन वाल्मीकि, मनोज कुमार, अजय चौधरी, राहुल अहिरवार, विक्की अहिरवार, विजय साहू, राहुल अहिरवार, मोनू अहिरवार, रोहित अहिरवार, पंकज साहू, दिनेश वर्मा, धर्मेंद्र साहू, राज साहू, बृजकिशोर साहू, देवेंद्र अहिरवार, , राज साहू, राजकुमार साहू, पदमचंद्र साहू, अजय मसीहागंज,विवेक अहिरवार, हनी साहू, चंद्रभान, पारस साहू, दिनेश वर्मा, हरिओम साहू आदि लोग मौजूद रहे.
वही खुशीपुरा बुद्धविहार हितकारी धर्मशाला समिति कि बैठक बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू की पत्नी प्रियवंदा साहू के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्ष रमेश चंद्र मच्छे कि अध्यक्षता में संम्पन्न हुई जिसमे समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र मच्छे ने स्वच्छ छवि व ईमानदार बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू को सर्वसम्मति से समर्थन की बात कही. उन्होंने प्रियवंदा साहू को विश्वास दिलाया कि आगामी 20 फरवरी को उनके पक्ष में मतदान कर विजयी बनाएंगे है. इस अवसर समिति के महामंत्री जगदीश लाल, संतोष पंथी, खरकजीत बाबू, मंगत राम, संतोष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in

You missed