• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मेम्बर(इन्फ्रा), रेलवे बोर्ड प्रदीप कुमार द्वारा, झांसी स्टेशन के साथ सीपरी ओवर ब्रिज अवलोकन किया

By

Feb 8, 2021

मेम्बर(इन्फ्रा), रेलवे बोर्ड प्रदीप कुमार द्वारा झाँसी का निरीक्षण

झांसी स्टेशन के साथ सीपरी ओवर ब्रिज अवलोकन किया

झांसी से तालबेहट के मध्य विंडो ट्रेलिंग के साथ तीसरी लाइन की प्रगति का भी जायजा

आज दिनांक:07.02.21 को मैम्बर(इन्फ्रा) आधारभूत संरचना, रेलवे बोर्ड प्रदीप कुमार द्वारा झाँसी मंडल का निरीक्षण किया । सर्वप्रथम प्रदीप कुमार जी मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के साथ झाँसी स्टेशन के निकट स्थित सीपरी रोड ओवर ब्रिज पहुचे जहाँ उन्होंने गर्डर लांचिंग हेतु बनाए गए सपोर्ट से लेकर ब्रिज को आम जनता के सुपुर्द किये जाने वाले सभी तैयारियों की क्रमवार जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने सीपरी ब्रिज से जुड़े ले आउट प्लान का भी गहन निरीक्षण किया ।

 कुमार ने  सीपरी ओवर ब्रिज के शेष कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने हेतु  संबंधित अधिकारियों / कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।

सीपरी ओवर ब्रिज निरीक्षण के उपरान्त प्रदीप कुमार द्वारा झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया गया । झाँसी स्टेशन पहुचकर सर्वप्रथम उन्होंने स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। तदुपरान्त झांसी स्टेशन पर होने वाले विकास  कार्यों  के ले – आउट पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ  विस्तृत चर्चा की।  यात्री सुविधा के दृष्टि से किये जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की । इसके पश्चात उन्हौने झाँसी स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से संस्थापित ISS इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम के कंट्रोल रूम में जाकर स्टेशन सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को देखा।I

झाँसी स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त मेम्बर(इन्फ्रा) झाँसी से तालबेहट रेलखंड के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हेतु रवाना हुए । विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ-साथ उनके द्वारा तीसरी लाइन संस्थापन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का भी जायजा लिया गया। जिसमें ओएचई, बिछाये जा रहे ट्रैक के साथ-साथ माइनर एवं मेजर ब्रिजों के कार्यों को भी देखा। कुमार ने  बबीना स्टेशन पर उतरकर तीसरी लाइन के इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के कार्य के साथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं  का भी निरीक्षण किया गया । इसके पश्चात् तालबेहट स्टेशन का भी  निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर सहित प्रयागराज मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) शरद मेहता, प्रमुख मुख्य अभियंता एस के मिश्र, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अरूण कुमार , अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) दिनेश वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in