मयानंद इंटर कॉलेज पूछ में प्रयोगात्मक परीक्षाये इन तिथियों में होगी सम्पन्न रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ में स्थित भगवान मायानंन्द इंटर कॉलेज की तिथियों के बारे में जानकारी देते हुए विधलाय के प्रधानाचार्य भुबनेन्द्र सिंह ने बताया कि इंटर बोर्ड परीक्षा के प्रयोगात्मक विषयो की परीक्षा रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान 8 फरबरी को वही 9 फरबरी को भौतिक विज्ञान जबकि ग्रह विज्ञान 10 फरवरी को होना सुनिश्चित किया गया है उक्त सभी विषयों से संबंधित छात्र एवं छात्राएं तिथियों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर परीक्षा में भाग ले। साथ ही इसके पूर्व कार्यदिवस में अपनी शेष शुल्क को जमा करदे अन्यथा की स्थिति में परीक्षा से बांछित किया जा सकता है।