*जब अचानक हुई बाजार की शांतिभंग दो युवकों के विवाद में एकत्रित हुए भीड़ रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ के मेन मार्किट गन्दा नाला पर उस समय लोगो का जमावड़ा हो गया जब दो युवकों की आपस मे मारपीट उस समय रोचक हो गई जब दौनो लड़ते लड़ते समीप के गन्दा नाले में चले गए जैसे तैसे दौनो बाहर निकले तो विवाद फिर होने लगा तभी सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख कर दौनो युवकों से एक युवक फिर से नाले में कूंड गया। विवाद में हो रहे करतब को देख कर राहगीरो की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस भीड़ को हटा कर मामले की जानकारी में जुटी।