• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पंजाब नेशनल मेटलाइफ़ द्वारा किया गया पूँछ शाखा प्रबंधक को सम्मानित केक काटकर मनाई खुसी-=-रिपोर्ट-=-दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता

By

Jan 2, 2021

पंजाब नेशनल मेटलाइफ़ द्वारा किया गया पूँछ शाखा प्रबंधक को सम्मानित केक काटकर मनाई खुसी-

=- रिपोर्ट-=-दयाशंकर साहू,नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्णकान्त
झाँसी के कस्वा पूँछ में पंजाब नेशनल बैंक शाखा में आज पीएनबी मेटलाइफ के मण्डल प्रबन्धक सिकंदर यादव, एवं क्षेत्रीय प्रवन्धक भूपेन्द्र कुमार द्वारा शाखा में शाखा प्रबन्धक पूँछ क्रान्ति कुमार भारती सहित बैंक अधिकारियों को केक खिलाकर नववर्ष एवं झाँसी जिले में मेटलाइफ योजना में प्रथम रहने पर सम्मानित किया जिसमें जानकारी देते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ने बताया कि कुशल बैंक अधिकारियों के सहयोग से दिसम्बर माह में ब्रांच द्वारा करीब बारह लाख का व्यापार किया गया। आज मेटलाइफ के सीनियर अधिकारियों द्वारा शाखा के सभी अधिकारियों को मुह मीठा कराने के साथ ही बधाई दी इस दौरान मुख्य रूप से उपशाखा प्रबंधक सुभाष सिंह चन्देल, वरिष्ठ प्रवन्धक कृषि मंजीत गंगवार, सहायक प्रवन्धक नितेन्द्र प्रताप सिंह, संजीब कुमार, मानवेन्द्र सिंह, अनिमेष सिंह, रामप्रकाश यादव, धीरेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, ग्याप्रशाद, सुनील, राजू आदि मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in