नववर्ष का किया लोगो द्वारा स्वागत परिचितों को नववर्ष की बधाई तो भक्तो ने भगवान की चढ़ाया मिस्ठान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा समेत क्षेत्र में नववर्ष का उत्सव देखने को मिला जिसमे बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक सुबह स्नान के बाद मंदिरो पर दर्शन पूजन इत्यादि कर दिन की सुरुआत की तो वही छात्रों ने माता पिता एवं गुरुजनों का आशीष प्राप्त किया कस्बे के समीपस्त प्राचीन स्थान सुकुपुरा धाम में दिन भर भक्तो का तांता लगा रहा वही सुकुपुर धाम के पुजारी ने बताया कि मंदिर करीब एक शताब्दी से भी प्राचीन है जो कि स्थानीय व क्षेत्रीय लोगो के आस्था का केन्द्र है। लोगो द्वारा अपने दोस्तों एवं रिस्तेदारो को बधाइयों का सिलसिला दिन भर जारी रहा।