ब्राह्मणों पर अभद्र भाषा बोलने के विरोध में ब्राह्मण महासभा ने फूंका पुतलारिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
ब्राह्मणों पर अभद्र भाषा बोलने के विरोध में ब्राह्मण महासभा ने पुतला फूंक कर जताया विरोध दरअसल कृषि विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन में सिंधु वार्डर पर आयोजित एक सार्वजनिक सभा में किसान नेता राकेश टिकैत ने जाति विशेष पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ब्राह्मण समाज को भला बुरा कहा जो अति निंदनीय है जिसका अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा ने बिरोध करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्न पंडित राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी के आवाहन पर देश भर में राकेश टिकैत का पुतला दहन करने का आवाहन किया।उसी कृम में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा एवं परशुराम सेना कालपी धाम इकाई के अध्यक्ष राजू पाठक के नेतृत्व में भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने जनपद जालौन के कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज चौराहे पर राकेश टिकैत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन किया वहीं मौके पर महासभा जनपद जालौन प्रभारी राजू पाठक,संरक्षक अशोक बाजपेई,हरिश्चंद्र दीक्षित,अवधेश बाजपेई,महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा,अखिल जैतली,मनोज पाण्डेय,परशुराम सेना अध्यक्ष आदर्श मिश्रा,महामंत्री विवेक तिवारी के अतरिक्त दीपू तिवारी,मोहन शुक्ला,नीलाभ शुक्ला सहित कई लोगों ने राकेश टिकैत को चेतावनी देते हुए उनके पुतले को आग के हवाले किया।