पीस पार्टी की बुंदेलखंड में पहली बैठक सम्पन्न चलाया सदस्यता अभियान रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुुुुुमार
समथर झांसी पीस पार्टी की बुंन्देलखंण्ड़ में पहली मीटिंग ग्राम लोहागढ़ में संपन्न हुई । जिसमें पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रबक्ता संजय गुर्जर, उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान खान, खुर्शीद आलम महासचिव, जगबीर सिंह सांगवान प्रदेश अध्यक्ष किसानमोर्चा ,भूरेखान निडोरी प्रदेश महामंत्री,राहत अली प्रदेश सचिव, सौरभ प्रताप सिंह गुर्जर जिला अध्यक्ष, जालौन,राघवप्रतापसिंह गुर्जर जिला जालौन, असलम कोंच ,सहित अनेकों पदाधिकारियों का पीस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने समथर मौठ रोड़ पर नहर पुल के पास माल्यार्पण कर एवं गोले दाग कर भव्य स्वागत किया। जुलूस के नगर भ्रमण पर अनेकों जगहों पर लोगों ने स्वागत किया। वहीं ग्राम साकिन में बस स्टैण्ड पर नेताओं को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान खान एवं बिशेष अतिथि के रूप में संजय गुर्जर सभी पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंचासीन रहे। झांसी,जालौन तथा ललितपुर के अनेकों पदाधिकारियों ने अन्य दलों को छोड़कर पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सभी मंचासीन लोगों का ध्रुव सिंह गुर्जर, वकील अहमद ,रईस अहमद, देशराज, शाहिव भाई,लिप्टन , इरफान खान, रियाज खान, अरविंद दुबे, विनोद वर्मा, मुकेश कुमार, जब्बार भाई,शिव प्रताप गुर्जर, जगबीर सिंह, सत्यम गुर्जर, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर, बाल सिंह गुर्जर, मधु पेंटर जालौन, असलम अहमद कोंच, आजाद खान समथर,बल्लू खान समथर,शहीद खान, बसीर मास्टर, सचिन गुर्जर रागिनी मुख्य अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर जालौन अध्यक्ष, एवं बुंदेलखंड प्रभारी राजीव कुमार किरण प्रताप ,झांसी कार्तिक बुंदेलखंड उपाध्यक्ष आर्यन गुर्जर जालौन उषा अध्यक्ष रामलाल गुर्जर मंडल प्रभारी अरविंद कुमार कुशवाहा आजम, देब गुर्जर,सत्यम, कार्तिक, द्धारा गुर्जर समाज की ओर से अतिथि जनों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान खान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पीस पार्टी की यह समीक्षा बैठक थी। पीस पार्टी प्रदेश की 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बुंदेलखंड की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जिसकी घोषणा वह 20 फरवरी के बाद करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बुंदेलखंड राज्य का समर्थन करती है तथा प्रदेश को पांच भागों में बांटे जाने की बात करती है। उन्होंने कहा कि झांसी जिले पर पीस पार्टी की अगली विशाल जनसभा फरबरी के आसपास की जाएगी। पीस पार्टी का 10 फरवरी को स्थापना दिवस है तब तक पार्टी पदाधिकारी जगह जगह भ्रमण गांव-गांव में कार्यकर्ता बनाने का अभियान चलायगी। रामलाल गुर्जर मंडल प्रभारी आजम भाई साहब सिंह गुर्जर ऋषभ गुर्जर भाई वकील अहमद लोहागढ़ रईस भाई लोहागढ़ संजय गुर्जर शिव गुर्जर आदि भारतीय वीर दल के पदाधिकारियों ने पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।सभा को वकील अहमद लोहागढ़ सौरभ कुमार गुर्जर जिलाध्यक्ष आलोक राणा प्रताप जिला श्रीनगर डॉक्टर दीवान सिंह गुर्जर एडवोकेट मंसूरी अहमद ,लखनऊ आदि ने सम्वोधन किया। मुख्य अतिथि इंजीनियर द्धारा पीस पार्टी की संस्थापना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी मुद्दों को लेकर बनाई गई है और सदा मुद्दों पर ही चलेगी उन्होंने कहा कि पीस पार्टी उपेक्षित,दलित, शोषित समाज के लोगों के बिकास के लिए सदैव तत्पर रहेगी,अब तक वोट लेने के बाद अन्य राजनैतिक दलों ने जिन लोगों को बिकास से दूर रखा है उन्हें सम्मान दिलाने का काम करेगी , उत्तर प्रदेश के विभाजन पर बल देते देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बडा प्रदेश है, इसलिए बहुत सी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है,यदि बुंदेलखंड सहित कुछ अन्य राज्य बनना बहुत आवश्यक है। जिससे बुंदेलखंड के बिकास की निति, फसलों के पलेवा को समय पर पानी,खाद आदि की नीति बुंदेलखंड के रहने वाले अधिकारियों के द्धारा बनना चाहिए, । उत्तर प्रदेश का विभाजन होना चाहिए। पीस पार्टी बुंदेलखंड राज्य की मांग का समर्थन करती है यदि उसकी सरकार बनती है या फिर पीस पार्टी के समर्थन से उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी तो पीस पार्टी सबसे पहले बुंदेलखंड राज्य निर्माण कराएगी। मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों का कार्यक्रम संयोजक नीटू गुर्जर,बाल जी गुर्जर सुरेंद्र नागर , पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर ,देब गुर्जर,सत्यम, कार्तिक, द्धारा गुर्जर समाज की ओर से अतिथि जनों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान खान ने पत्रकारों से वार्ता की।