• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी स्टेशन पर कोविड प्री-कौषन कियोस्क मशीन का शुभारम्भ….

By

Aug 27, 2020

झाँसी स्टेशन पर कोविड प्री-कौषन कियोस्क मशीन का शुभारम्भ

मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के मार्गदर्शन मे मंडल के झांसी स्टेशन पर रेल यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए झांसी स्टेशन पर एक नए व अभिनव उपक्रम की शुरुआत सोमवार से की गयी है । मंडल द्वारा NINFRIS (New innovative Idea scheme) स्कीम के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की गयी है I

इस कियोस्क के माध्यम से यात्रियों को झाँसी स्टेशन पर आवश्यकतानुसार सैनीटाईजर, मास्क तथा ग्लव्स, न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध है । सभी आइटम के सामने उनके दर प्रदर्शित किये गए हैं, जिनके दर अनुसार राशी मशीन में डालने पर सैनीटाईजर, मास्क तथा ग्लव्स जो चाहे प्राप्त कर सकते हैं I शीघ्र ही यह सुविधा मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर भी प्रारंभ कर दी जाएगी I

झांसी स्टेशन पर यह मशीन मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगाई गई हैI यह सुविधा यात्रियों के लिए पूरी तरह स्वैच्छिक व् सशुल्क है।

Jhansidarshan.in

You missed