शाहजहापुर झाँसी-लोकसभा चुनाव को लेकर शराब एव जुआ पर अंकुश लगाया जा रहा है बही ग्रामो में खेला जा रहा है जुआ एस पी देहात के निर्देशन पर पुलिस ने ग्राम तालोड में जुआ खेलते हुए चार लोगों को पकड़ा।एस ओ दिलीप कुमार मिश्रा के अनुसार सूचना पर ग्राम तालोड में पानी की टंकी के पास जुआ खेल रहे चार लोगों पकड़ा मालफड़ में 3350 रुपये एव जामातलाशी में 2500 रुपये बरामद किये।ग्राम तालोड निबासी विनोद,संतोष कुमार,अरविंद दोहरे एव ग्राम पण्डोरी निबासी हरिराम पाल को पुलिस पकड़कर थाने ले आयी।टीम में एस आई जितेंद्र कुमार,सुरजीत,ब्रजेश कुमार एव महिला कांस्टेबल निधि रही।