मोठ झाँसी-मोठ थाना अंतर्गत हाईवे पर एक मोठ झाँसी-मोठ थाना अंतर्गत हाईवे पर एक ट्रक ड्राइवर को लूटने के प्रयास में सफल न होने पर तीन अज्ञात बाइक सबार लोगो ने मारपीट कर दी।घटना के बारे बताया जाता है थाना मोठ के ग्राम जौरा निबासी इमाम खां ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहा था मोठ हाईवे पर रुककर होटल पर खाना खाने के लिए जाने लगा तभी तीन अज्ञात बाइक सबार लोग आए और उसके साथ छीना छपती करने लगे सफल न होने पर उसके साथ मारपीट करके भाग गये उसे उपचार के लिए मोठ अस्पताल भर्ती कराया गया सफल न होने पर तीन अज्ञात बाइक सबार लोगो ने मारपीट कर दी।घटना के बारे बताया जाता है थाना मोठ के ग्राम जौरा निबासी इमाम खां ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहा था मोठ हाईवे पर रुककर होटल पर खाना खाने के लिए जाने लगा तभी तीन अज्ञात बाइक सबार लोग आए और उसके साथ छीना छपती करने लगे सफल न होने पर उसके साथ मारपीट करके भाग गये उसे उपचार के लिए मोठ अस्पताल भर्ती कराया गया।