ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी| तहसील गरौठा मे भदरवारा साधन सहकारी समिति वार्षिक अधिवेशन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कांति देवी अध्यक्ष के प्रतिनिधी पूर्ब प्रधान बीरपुरा हरप्रसाद पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की| इस मोके पर उन्होंने कहा की किसी किसान को कोई परेशानी हो तो बह तुरन्त हमसे सम्पर्क करे क्योकी हमारी इच्छा है की आप लोगो का सहयोग मिला तो सहकारी समिति भदरबारा का जिले मै पहला नम्बर होगा और किसी भी किसान को खाद एंब बीज के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए मै जी जान से कार्य करूगा और शासन की योजनाओ का लाभ किसानो को दिया जायगा यह हमारा वादा है भदरबारा सोसायटी समिति के सचिव सिरोबन सिंह यादव द्वारा एक साल का आय ब्यय का लेखा जोखा समिति के सदस्यों को बताया गया समिति में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामसेवक पाठक व लोचन सिंह परिहार राजेश सिंह परिहार समिति के उपाध्यक्ष समिति उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पटेल रहे इस मौके पर पूर्व चेयरमैन भागवत भास्कर अब्बू महाराज रामप्रकाश जगजीवन जगदीश विक्रम सिंह श्रीमती अखिलेश देवी संचालक सुरेंद्र पाठक राजपाल सिंह ने किसानो को सम्बोधित किया इस मौके पर अंकित कुलदीप शर्मा सुखनंदन पाल अब्दुल खान रमेश पाठक तुलसी बाबा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे कार्यक्र्म का सफल संचालन भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिब सलीम मंसूरी ने किया अन्त मै सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट अंकिक कुलदीप शर्मा ने किया
एडिट रिपोर्ट -रमाकांत सोनी