• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्बे में मार्च निकालकर दीया शांति का संदेश रि. दया शंकर साहू नरेंद्र कुमार सविता,

 

कस्बे में मार्च निकालकर दीया शांति का संदेश रिपोर्ट दया शंकर साहू नरेंद्र कुमार सविता पूछ

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र कुमार मोठ

बुंदेलखंड जिला झांसी जनपद ,कस्बा पूछ में आज करीब 5:30 बजे स्थानीय थाना पूछ इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में फुट मार्च निकाला गया जिसमें बस स्टैंड समेत फतेहपुर रोड मेला ग्राउंड बागी रोड आदि स्थानों के बाद कस्बे के गलियों में स्थानीय पुलिस द्वारा फुट मार्च निकालकर शांति का संदेश दिया इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण जैसे हाथ ठेला आदि को सड़क से दूर लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही बताया की वाहनों को सड़क से दूर रखें ताकि आने जाने वाले वाहनों को मार्ग से निकलने में दिक्कत ना हो सके इस दौरान मुख्य रूप से l

एस आई रामाशंकर तिवारी सुशील कुमार समेत कांस्टेबल अंकित तिवारी पुष्पेंद्र सिंह अशोक कुमार रामपाल सिंह कोमल सिंह चालक प्रदीप दुबे सहित महिला कांस्टेबल रूबी पिंकी आदि मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in