मऊरानीपुर सेंट मेरिज इंटर कॉलेज नई बस्ती के विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा:रिपोर्ट-अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर सेंट मेरिज इंटर कॉलेज नई बस्ती के विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा वार्षिक धरोहर कार्यक्रम में सभी धर्मों के नृत्य गीत और नाटकीय ढंग से कला प्रस्तुत की l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित झांसी से आए वृषभ स्वामीजी फादर आई पालराज, फादर डेनिस मस्त रे हंस, सिस्टर गीतिका प्रधानाचार्य द्वारा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले विद्यालय के अध्यापक अध्यापकों ने विशेष सहयोग किया l कार्यक्रम की विशेषता हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एवं स्वच्छता के ऊपर भी कलाएं प्रस्तुत की तथा देश के सैनिक कैसे देश की सुरक्षा करते हैं इसको भी बच्चों को अपनी कला के माध्यम से दर्शाया l इसके बाद एट द सर्विस ऑफ द नेशनल कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा समाज सेवा समिति नाटिका प्रस्तुत की ख्वाब एवं जागो एवं धमाका कार्यक्रम प्रस्तुत किए l इसके बाद केंद्र बिंदु धरोहर सर्व धर्म समान का संदेश दिया l उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों के सामने विद्यालय में हो रहे कार्यक्रम की सराहना की उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं मेहनत करके अच्छे पदों पर जाएं यही मेरी व मेरे विद्यालय की सोच रहती है l इसी के साथ विद्यालय के अध्यापक व अध्यापकों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ मेहनत की अंत में विद्यालय की वरिष्ट अध्यापक श्रीमती रुचिता तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से संपन्न हुआ कार्यक्रम में फादर फेकी गुरसराय फादर पीटर सिल्वर सिलवेस्टर सिल्वेस्टर बीएचईएल झांसी फादर फादर फादर फादर फादर डेविड एवं विभिन्न संस्थाओं से आई सिस्टर अतिथि रही कार्यक्रम तैयार करने एवं प्रस्तुति में सिस्टर राहुल सिंह जी जैन आसामीस गौतमी शर्मा जयप्रकाश पूनम साहू जगदीश दुबे विनोद मोदी सुभाष द्विवेदी कल्पना पटेरिया सोनम रावत अनीता गुप्ता सुधा गुप्ता कादर बख्श अखिलेश दुबे अखिलेश सोनी रागी मोदी इंदू परिहार वंदना शुक्ला प्रशांत सोनी अनीता सिरोठिया शिवराज सिंह सुरेश बेंद्रे सहित हेड बाय कपिल शो मी हेयर गर्ल साक्षी गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में झांसी से आए विशेष स्वामी पीटा पुलिस ने इस कार्यक्रम को जिले के सेंट मेरिज में होने वाले वार्षिक कार्यक्रमों में मऊरानीपुर के विद्यालय सेंट मैरी इंटर कॉलेज नई बस्ती के प्रबंधक फादर डेनिस स्क क्रिएशंस एवं प्रधानाचार्य गीत का की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की l