टोडीफतेहपुर झाँसी ए टी एम न होने से आम जनता परेशान- रिपोर्ट आदेश जैन
नगर टोडीफतेहपुर में सिर्फ 1 पंजाब नेशनल बैंक की है l ओर कोई बैंक न होने की बजह से आम लोगो को बहुत किल्लत सामना करना पड़ता है सुबह 8 बजे से ही लोग बैंक खोलने का इंतजार करते है। यहा ए टी एम की बहुत जरूरत है।फिर भी सासन ओर प्रशासन की। ओर से इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है बैंक मैनिजर से बात की तो उन्होनो कहा है बहुत समय से इस बात को बड़े अधिकारी लोगो को बता दिया गया पर इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया ।नया बैंक के साथ नया ए टी एम की सख्त जरूरत है।लोगो को खुद का जामा किया हुआ पैसा भी समय से प्राप्त नही हो पाता ।ओर कभी तो बैंक में भी पैसा नही होता।